नाले में मिला नवजात शिशु का शव

जोधपुर,नाले में मिला नवजात शिशु का शव। शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित श्रीयादे नगर क्षेत्र से निकलने वाले एक नाले में नवजात शिशु का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। संभवत: किसी ने अवैध पैदाइश छुपाने के इरादे से नाले मेें डाला है। बनाड़ पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें – मंडल के विभिन्न कार्यालय पर चलाया स्वच्छता अभियान

बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल सीताराम ने बताया कि श्रीयादे नगर में एक नाले में नवजात शिशु का शव मिला। उसका सिर नहीं है और शरीर भी फूला हुआ था। किसी मृत शिशु को वहां डाला या फिर जीवित फेंका इसकी जांच की जा रही है। शिशु पूर्ण विकसित था और यह कन्या थी या बालक इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। पानी में बॉडी पड़ी रहने से वह सफेद हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews