राज्य के टॉप-25 में चयनित 5000 रूपए का इनामी अपराधी दाउद गिरफ्तार
जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने रविवार को दाउद को गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था। वह राज्य के टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल था। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि राज्य के टॉप-25 में चयनित एवं 5000 रूपए के इनामी अपराधी भोजासर के रणीसर निवासी रमेश उर्फ दाउद पुत्र जोधाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मामला अनुसार 16 जून 2016 की रात्रि में रमेश एवं अन्य गेंगस्टरों ने चेराई बस स्टेंड पर चूनाराम पर तलवारों एवं लाठियों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। तलवार से वार करने से पीडि़त चूनाराम का हाथ कट गया था। इस प्रकरण में रमेश बाद घटना वांछित चल रहा था। वर्ष 2017 में 31 दिसम्बर 2017 रमेश कुमार के घर पर शादी समारोह था। जिसमें रमेश द्वारा हथियारों के साथ डांस एवं जश्न फायरिंग के समय फोटोग्राफर मांगीलाल के गोली लगने से घायल हो गया। पीडि़त मांगीलाल के भाई हीरालाल की रिपोर्ट पर रमेश के विरूद्ध पुलिस थाना भोजासर पर मुकदमा दर्ज किया गया। रमेश बाद घटना फरार चल रहा था। पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज जानलेवा हमला के प्रकरण में वर्ष 2016 से वांटेड चल रहा था।
शातिर अपराधी,लंबे समय से थी तलाश
एसपी कयाल ने बताया कि आरोपी रमेश उर्फ दाउद बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। जिसकी वर्ष 2016 से भरसक प्रयास के बावजूद गिरफ्तार नही होने पर महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया। भरसक प्रयासों के बाद भी गिरफ्तार नही होने पर रमेश उर्फ दाउद को राज्य के टॉप-25 वांटेड अपराधियों की सूची में सम्मिलित किया गया।
गुजरात की झुग्गी झोपडिय़ों में बिताए दिन
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल के अनुसार गठित टीम ने विभिन्न स्रोतों से रमेश उर्फ दाउद के बारे में जानकारी एकत्र की। तब बात ज्ञात हुआ कि रमेश उर्फ दाउद अपनी पहचान छिपाकर जोधपुर में बीजेएस क्षेत्र में किराये के मकान में परिवार सहित रहता है। टीम द्वारा कई दिनों तक बीजेएस क्षेत्र में रैकी गयी। वह फरारी के बाद कई वर्षो तक गुजरात के विभिन्न शहरों में परिवार सहित झुग्गी झोपडिय़ों में रहना बताया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews