डेयरी बूथ संचालक और भाई गिरफ्तार

नगर निगम कर्मचारी के साथ राजकार्य में बाधा और हत्या प्रयास का आरोप

जोधपुर,डेयरी बूथ संचालक और भाई गिरफ्तार। शहर के बाईजी का तालाब क्षेत्र में गत फरवरी माह में सरस बूथ केबिन हटाने के समय नगर निगम अतिक्रमण कर्मचारियों से बदसलूकी और हत्या प्रयास के प्रकरण में पुलिस ने जांच के बाद अब बूथ संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि गत फरवरी माह में सरस डेयरी बूथ हटाने गए नगर निगम अतिक्रमण कर्मचारियों के साथ बूथ संचालक और उसके परिजन के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के साथ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ था। इसमें हत्या प्रयास की धारा भी लगाई गई।

यह भी पढ़ें – फलोदी का वांछित आरोपी पिस्टल और चार कार्टेज के साथ गिरफ्तार

मामला एससीएसटी से जुड़ा होने पर एसीपी स्तर के अधिकारी द्वारा इसकी जांच की गई। पुलिस ने अब प्रकरण में सरस बूथ केबिन संचालक बाईजी का तालाब गर्ल्स स्कूल के पीछे रहने वाले अशोक सोलंकी पुत्र पुखराज सोलंकी एवं उसके भाई संजय सोलंकी को राजकार्य में बाधा डालने,हत्या प्रयास प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews