शेखावत के अनुरोध पर डी मार्ट ग्रुप ने दिए 21 करोड़ रुपए

लाल सागर परियोजना

  • विद्या भारती जोधपुर प्रांत के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए बन रही परियोजना
  • परियोजना समिति ने किया केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष काबरा का सम्मान

जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अनुरोध पर डी मार्ट ग्रुप के प्रमुख राधाकिशन दम्माणी ने जनहितकारी लाल सागर परियोजना के लिए 21 करोड़ रुपए का सहयोग दिया है। यह परियोजना विद्या भारती जोधपुर प्रांत के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए बन रही है। लाल सागर परियोजना के तहत सैन्य अधिकारी बनने के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत विशाल छात्रावास बनाया जा रहा है जिसमें 126 कक्ष और पांच विशाल सभागार होंगे। इनमें 450 विद्यार्थी रह सकेंगे।

ये भी पढ़ें-सोलंकी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नियुक्त

जोधपुर भाजपा शहर अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि यह परियोजना पश्चिमी राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। एक विशाल खेल मैदान तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र,भारत माता का भव्य मंदिर और भारतीय गौरव को जागृत करने वाले मानबिंदुओं को दर्शाया जाएगा।लाल सागर परियोजना के लिए जोधपुर के कई दानदाताओं ने आगे आकर सहयोग दिया है। इसी कड़ी में डी मार्ट ग्रुप ने शेखावत और संदीप काबरा के अनुरोध पर 21 करोड़ की राशि का सहयोग दिया। गुरुवार को लाल सागर परियोजना समिति के सभी पदाधिकारियों ने शेखावत और संदीप काबरा का सम्मान किया। पूर्व महापौर घनश्याम ओझा,ललित शर्मा,प्रकाश जीरावला, अतुल भंसाली,शहर अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा,हरीश लोहिया,प्रेम सिंह व शंभू सिंह ने शेखावत और संदीप काबरा का आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें- तीन चिकित्सक शिक्षकों को पुनःएसएन मेडिकल कॉलेज में लगाया

3 मई को डी मार्ट ग्रुप के प्रमुख राधाकिशन दम्माणी ने शेखावत के अनुरोध पर लाल सागर परियोजना के लिए 21 करोड़ रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने का निर्णय लिया था। उन्होंने उसी दिन 5.25 करोड़ रुपए की राशि प्रथम सहयोग के रूप में दी थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews