सीजीएसटी आयुक्तालय द्वारा साइकिल मैराथन आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),सीजीएसटी आयुक्तालय द्वारा साइकिल मैराथन आयोजित। जीएसटी दिवस 2025 के पूर्ववर्ती कार्यकर्मों की श्रृंखला में फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत सीजीएसटी आयुक्तालय जोधपुर द्वारा आयोजित साइकिल मैराथन की शुरुआत आयुक्त सु. अनंत कृष्णन ने झंडी दिखाकर की। यह मैराथन देश और प्रदेश के अनेक शहरों में जीएसटी के आठ बरस पूरे होने से पहले,कार्यक्रमों की सीरीज का एक भाग है। यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत,श्रेष्ठ भारत, फिटनेस,स्वास्थ्य और राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बढ़ाने की दृष्टि से एक नवाचार भी है।
ऑपरेशन सिंदूर से दुनियां ने हमारी सैन्य क्षमता व शक्ति को पहचाना- शेखावत
पाँच किलोमीटर की इस साइकिल मैराथन में 100 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। सीजीएसटी कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों,महिलाओं, कर्मचारियों और करदाता आदि को टी शर्ट और मैडल से सम्मानित किया।
इस साइकिल मैराथन के लिए विभिन्न संस्थानों की ओर से निःशुल्क साइकिल उपलब्ध करवाई गई,जिसके लिए आयुक्त ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विभाग के अनेक सदस्यों के करदाता,स्पोर्ट्स अथोरिटी आफ इंडिया,भारतीय डाक सेवा,सेना,पुलिस,प्रशासन के साथ जोधपुर के गणमान्य लोग साईकिल चालकों का मनोबल बढ़ने के लिए उपस्थित थे।