दस करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा साइबर ठग गिरोह पकड़ा

  • ऑन लाइन गेम
  • नौ आरोपी गिरफ्तार
  • 31 मोबाइल फोन,13 एटीएम कार्ड, 5 लैपटॉप बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),दस करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा साइबर ठग गिरोह पकड़ा। पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दस करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है। यह करवाई चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में साइबर अपराध विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि पुलिस टीम ने ऑन लाइन गेमिंग की लत लगाकर जुए और सट्टे में लोगों को फंसाकर साइबर ठगी करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त कुल 31 मोबाइल फोन,13 एटीएम कार्ड,5 लैपटॉप,हिसाब-किताब की डायरी, मोबाइल और लैपटॉप चार्जर आदि सामग्री बरामद की है।

आरोपियों ने थाना इलाके में पोश इलाके आशापूर्णा एन्क्लेव स्थित एक बंगले को किराये पर लेकर वहां से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हर दिन औसतन 20-25 लाख की ठगी कर रहे थे, जो दो महीने से अधिक समय से जारी थी। इस हिसाब से आरोपियों ने दो महीने में करीब 10 करोड़ की ठगी की है। ये युवक महाराष्ट्र तथा बिहार राज्यों के विभिन्न जिलों के निवासी है और लगभग पिछले दो माह से उक्त मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे थे।

ऑनलाइन गेमिंग के जरिए फंसते
डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल ने बताया कि आरोपी पहले लोगों को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए जुए और सट्टे में फंसाते थे। इसके बाद,जीत की राशि के रिफंड या रिजेक्शन के नाम पर भी धोखाधड़ी करते थे। इस पूरी आपराधिक गतिविधि में कई फर्जी सिम कार्ड और म्यूल बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल हो रहा था। गहन पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी मास्टर रेड्डी एन्ना 190 व 100 पैनल नामक मुख्य वेबसाइट तथा सहायक वेबसाइटों के माध्यम से संगठित रूप से 350 प्लस ऑनलाइन गेम,किक्रेट मैच में सट्टा,कसीनो,विभिन्न प्रकार के एवियेटर जैसे गेम्स का संचालन कर रहे थे।

278 संदिग्ध वाहन चेक किए राजकोप ऐप पर 125 व्यक्तियों का फोटो मिलान

इनको किया गिरफ्तार
एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि एसएस स्पोर्ट के पास खामगांव पुलिस थाना खामगांव जिला बुलढाना महाराष्ट्र निवासी सौरभ प्रभाकर तीजारे पुत्र प्रभाकर समधान,ममदापुर पुलिस थाना अम्बाजोगाई जिला बीड महाराष्ट्र निवासी प्रज्जवल भारत काटे पुत्र भारत काटे,टाकली तहसील नानदुरा पुलिस थाना नानदुरा जिला बुलढाणा महाराष्ट्र निवासी अतुल दिलिप बोराडे पुत्र दिलीप,अक्षय जमाव पुत्र वामन जमाव व निखिल राजेश काठे पुत्र राजेश काठे, खडक़ी पुलिस थाना खदान जिला आकोला महाराष्ट्र निवासी प्रज्जवल देवकुमार लांजेवार पुत्र देवकुमार व गणेश दिलीप गायकवाड पुत्र दिलीप, वसीटा कॉलोनी पुलिस थाना विठल्ल वाडी पुलिस स्टेशन जिला ठाणे महाराष्ट्र निवासी राहुल पुत्र मोहन वसीधा पुत्र मोहन दौलत राम और गांव सुहथ पुलिस थाना बेहेरा जिला दरंभगा बिहार निवासी अरुण कुमार पुत्र रामसोगारत को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम यह थे शामिल 
पुलिस की टीम में थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक,एसआई सुलोचना, हैड कांस्टेबल हरेंद्र,साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी,कांस्टेबल जगदीश,दिनेश पटेल,बाबूलाल, सुरेंद्र,पिंटू सिंह,पुरूषोत्तम एवं राकेश आदि शामिल थे।