नये हॉल में संस्कृति उत्सव का होगा आयोजन

  • कवि सम्मेलन मुशायरा
  • बॉलीवुड नाईट और सूफ़ी संगीत के तराने गूंजेंगे

जोधपुर,नये हॉल में संस्कृति उत्सव का होगा आयोजन। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर को दी गई अंतर्राष्ट्रीय सौग़ात के रूप में नव निर्मित मारवाड़ इंटरनेशनल सेण्टर सभागार में पहले कला समारोह के रूप में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर और इंटरनेशनल सेण्टर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय संस्कृति उत्सव का भव्य आयोजन 30 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि एमआईसी के इस विशाल हॉल में 30 सितम्बर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में विख्यात शायर शीन काफ़ निज़ाम(जोधपुर), व्यंग्यकार डॉ.संपत सरल(जयपुर), शायर डॉ.लोकेश कुमार सिंह साहिल (जयपुर),हास्य व्यंग्य के कवि दिनेश बावरा(मुंबई),कवयित्री अंजुम रहबर (भोपाल),कवयित्री मुमताज़ नशीम (ग़ाज़ियाबाद),गीतकार किशन दाधीच (उदयपुर),राजस्थानी हास्य कवि राजकुमार बादल (भीलवाड़ा)अपनी काव्य रचनाओं से जोधपुर के श्रोताओं आनंदित करेंगे।

यह भी पढ़ें – आरजीएचएस में बड़ा घोटाला: डॉक्टर्स के नाम पर लिखी फर्जी पर्चियां और सीलों से खुली पोल

1अक्तूबर को बॉलिवुड नाईट के तहत इंडियन आईडल फ़ेम गायिका रेणु नागर व सवाई भाट अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को देश की विख्यात गायिका डॉ.ममता जोशी सूफियाना रंग से जोधपुर को सराबोर करेगी। केंद्र के निदेशक सुपारस भंडारी ने बताया कि इंटरनेशनल सेंटर उद्घाटन के बाद पहली बार आयोजित हो रहा यह समारोह प्रतिदिन सायं 7 बजे प्रारंभ होगा,जिसके निःशुल्क प्रवेश पत्र कार्यालय समय में सेंटर व अकादमी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews