स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
- सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन
- लोक नृत्यों ने दिया विविधता में एकता का संदेश
जोधपुर,स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति, शौर्य और भावों का एक साथ मिलन हो उठा। राजस्थान के सिरमौर घूमर नृत्य से लेकर रंग- रंगीले सुरों में सजे लंगा- मांगणियार की गायकी ने दर्शकों का दिल जीता।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में राजमई के 33 वें कोन्वेशन में डॉ रंजना देसाई का सम्मान
एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों में संस्कृति की जीवंतता उत्सव की एक माला बनकर मंच पर उतरी। सुर, लय और ताल के भव्य आयोजन में उल्लास भरा रहा। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में शौर्य,साहस के कई भाव नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित से हुई।
इस अवसर पर संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शहरवासियों को बधाई,शुभकामनाएं दी। उन्होंने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आजादी में अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया। उन्होंने बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की हौसला अफजाई करते हुए तारीफ की। हर घर तिरंगा और हरियलो राजस्थान का संकल्प दिलाया। और पर्यावरण का महत्व समझाया।
कार्यक्रम में जिले के 18 विभिन्न विद्यालयों के लगभग 186 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित अनेक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुरुआत सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्रों द्वारा ‘नमो नमो शंकरा’ सामूहिक नृत्य से हुई। राबाउमा विद्यालय किसान कन्या मंडोर के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य भवाई की प्रस्तुति दी तथा छगनलाल चौपासनीवाला बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य सावन की कजरी की अनुपम छटा बिखेरी। अर्थवा कैनवास एकेडमी नृत्य नाटिका’ पर लाइव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा।
राबाउमावि राजमहल गुलबसागर ‘प्रियम भारतम सर्वदा दर्शनीयमसी’ की मधुर एवं देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत स्वर लहरियों ने वातावरण में राष्ट्र प्रेम के भाव को उकेरा। राजकीय अन्ध विद्यालय आंगनवा के छात्रों ने समूह गान की सुंदर प्रस्तुति दी। शाह गोवर्धनलाल काबरा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों ने ‘तुझे देश नमामि हो’ के माध्यम से देश के प्रति प्रेम के भाव व्यक्त किए।
राजस्थानी लोक नृत्यों ने दर्शकों का लुभाया
सोहनलाल मणिहार बालिका विद्यालय की छात्राओं ने ‘सजा है ये आसमा’ और न्यू आरके पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने ‘रुन झुन बाजे पायलिया’ पर सामूहिक नृत्य की मन भावक प्रस्तुतियां दीं गई।
इसी श्रृंखला में सेंटपॉल स्कूल शास्त्री नगर के बच्चों द्वारा ‘प्राउड टू बी एन इंडियन’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। डोल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत देशभक्ति संगीत ने दर्शकों को अभिभूत किया। रामस्वरुप गणेशी देवी चिलका बालिका विद्यालय की छात्राओं ने ‘चांद रूपला’ पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें – युवक के परिजन ने नहीं उठाया शव प्रशासन के सामने रखी मांगे
बाल कलाकारों को मिली सराहना
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों की देशभक्ति एवं देश प्रेम से प्रेरित प्रस्तुतियों को सराहा। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को, कार्यक्रम सहयोगी कार्मिकों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,शहर विधायक अतुल भंसाली, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा,अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन लाल योगी,अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम पहलाद सहाय नागा,अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्वेता कोचर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रामीण सीमा कविया सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी,गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित थे। संचालन रतन सिंह चंपावत,भरत वैष्णव एवं गुलशन कुमार ने किया।
