crowd-gathered-to-welcome-at-the-airport

एयरपोर्ट पर स्वागत को उमड़ा जनसमूह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक दिवसीय जोधपुर यात्रा

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय यात्रा पर रविवार को पाली से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जोधपुर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें- पुराने हजार हजार के नोट से जुआ खेलते छह गिरफ्तार,13 हजार बरामद

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस तथा एयरपोर्ट पर आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। शहर ने उ वासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे। एयरपोर्ट पर राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी,राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू,विधायक महेंद्र विश्नोई,हीराराम,मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा,नरेश जोशी, सलीम खान,प्रो अयूब खान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ.अमृता दुहान, (पश्चिम) गौरव यादव,पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत कुमार बंसल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews