Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर में कोरोना से सुरक्षा कवच हासिल करने को लोगों का उत्साह चरम पर है। अब सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्रयासरत है। इसकी बानगी बुधवार को एमडीएम अस्पताल में देखने को मिली। कुछ दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर वैक्सीन की खेप पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच गए।

एमडीएम वैक्सीनेशन उमड़ी भीड़ 898

एमडीएम अस्पताल में एक हजार डोज के लिए स्लॉट बुक किए गए थे लेकिन लोग अपने आवंटित समय से पहले ही सब एक साथ पहुंच गए। कुछ लोग स्लॉट बुक कराए बगैर भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। इस कारण से व्यवस्थाएं एक बार गड़बड़ा गई और अफरातफरी भी मच गई। सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा गई। बाद में और पुलिस जापता भेज कर सभी को कतार से खड़ा करवाया गया।

सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि जोधपुर में कल वैक्सीन की 19 हजार डोज पहुंची थी। आज शहर के तीस स्थान पर करीब पंद्रह हजार डोज लगाई गई। इनमें से सबसे अधिक एक हजार डोज एमडीएम अस्पताल में लगाई गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था कर रखी है ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी नहीं हो।

एमडीएम अस्पताल में आज वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों की उमड़ी भारी भीड़ के बारे में उन्होंने कहा कि एक साथ सभी लोगों के पहुंचने से थोड़ी देर के लिए दिक्कत हुई थी। बाद में सब कुछ व्यवस्थित हो गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्लॉट बुक कराए बगैर भी पहुंच गए। इससे भी व्यवस्था प्रभावित हुई।

एमडीएम वैक्सीनेशन उमड़ी भीड़

डॉ. मंडा ने बताया कि जोधपुर में अब लोग उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवा रहे है। स्लॉट खुलते ही हाथों हाथ बुक हो रहा है। हालांकि वैक्सीन की कम संख्या में उपलब्धता के कारण हम पर्याप्त संख्या में लोगों के वैक्सीन नहीं लगा पा रहे है। जोधपुर में आज अधिकांश लोगों के वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। ऐसे में एमडीएम अस्पताल को 500 कोविशील्ड और 500 कोवैक्सीन की डोज दी गई।

>>> जिला कलेक्टर ने की नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा