Doordrishti News Logo

पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

जोधपुर,पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार।जिला ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने 5 हजार का ईनामी अपराधी सुनील को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा के प्रकरण में लम्बे समय से फरार वांछित पांच हजार का ईनामी अभियुक्त सुनील को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें – होटल में पकड़ा हुक्काबार,केस दर्ज

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भोपालसिंह लखवात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व जयदेव सियाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईसीएडब्ल्यू)जोधपुर ग्रामीण के निकट सुपरविजन में जिला विशेष टीम को जिले में लम्बे समय से विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे अभियुक्तो की धरपकड़ के निर्देश दिये गये।

जिला विशेष टीम प्रभारी करणीदान उप निरीक्षक के नेतृत्व में सुरेशकुमार कानि को मुखबिर से मिली कि खेड़ापा थाने में लम्बे समय से फरार चल रहे पांच हजार का ईनामी अपराधी सुनील पुत्र गंगाराम चोकीदार निवासी खारिया खंगार पुलिस थाना बोरून्दा जिला जोधपुर जो अभी ट्रेन में बैठकर राज्य से बाहर भागने के फिराक में है। जिस पर विशेष टीम ने बनाड़ रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से सुनील को दस्तयाब कर अग्रीम अनुसंधान के लिए पुलिस थाना खेड़ापा को सुपूर्द किया।

अपराधी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम के श्रवणकुमार,सुरेशकुमार (विशेष भूमिका),राजेन्द्र चैधरी सीआडी सीबी जोधपुर को पुरस्कृत किया जाएगा।