क्रिकेट का फाइनल रविवार को दूधिया रोशनी में
जोधपुर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),क्रिकेट का फाइनल रविवार को दूधिया रोशनी में। जोधपुर डिस्कॉम खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 18 फरवरी को रेलवे स्टेडियम,जोधपुर में दूधिया रोशनी (फ्लडलाइट) में खेला जाएगा,जिसे लेकर खिलाड़ियों और कर्मचारियों में खासा उत्साह है।
आज रेलवे ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एंजॉयनीअर्स (Enjoyneers) टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिस्कॉम ओपीएच-बी (OPH-B) को 57 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एंजॉयनीअर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में ओपीएच-बी की टीम 18.4 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।
दूसरे सेमीफाइनल में ओपीएच-ए टीम (OPH-A Team) ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बालेसर को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालेसर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपीएच-ए टीम ने केवल 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
सिम पोर्ट करने और चेहरा दुबारा स्कैन कर फर्जी तरीके से सिम बनाई
इन दोनों मुकाबलों के साथ ही अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एंजॉयनीअर्स बनाम ओपीएच-ए टीम के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच को लेकर डिस्कॉम कर्मचारियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार फाइनल मुकाबला फ्लडलाइट में खेला जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बड़े मैच का रोमांचक अनुभव मिलेगा।
