स्काउट गाइड को दी सीपीआर ट्रेंनिंग
जोधपुर,स्काउट गाइड को दी सीपीआर ट्रेंनिंग। राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला जोधपुर के तत्वाधान में महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान की डीएल एड की 95 गाइड्स विट्टलेस वन चौपासनी स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में सात दिवसीय ट्रेनिंग ले रही है,उन्हें जीवन रक्षक सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें – अवैध बजरी खनन में एस्कॉटिंग कार व दो डंपर पकड़े चार अभियुक्त गिरफ्तार
मेडिकल कॉलेज जोधपुर के पूर्व वरिष्ठ आचार्य डॉ राजेंद्र तातेड़ ने सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रदर्शन द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग का डेमो दिया। डॉ तातेड ने बताया कि स्काउट और गाइड्स सार्वजनिक समारोह,मेलों, धार्मिक स्थान पर अपनी सेवाएं देते हैं,उस स्थान पर अनायास ही कोई भगदड़ मच जाए या इंसान बेहोश हो जाए तो उन्हें सीपीआर देकर बचाया जा सकता है।
उन्होंने बताया पानी में डूबना,किसी दुर्घटना या घबराहट में सांस रुक जाना इंसान की मृत्यु नहीं है बल्कि उसे सीपीआर द्वारा पुन: सांस लौटाई जा सकती है।
इस अवसर पर सीओ छतर सिंह पीडीयार,लीडर ट्रेनर किरण पंवर, मीनाक्षी भार्गव और क्वार्टर मास्टर रोवर रामविलास सैनी ने कार्यक्रम का संयोजन किया।