समाज के सामूहिक विवाह में दी सीपीआर की ट्रेनिंग

  • नामदेव समाज ने दिया जागरूकता का परिचय
  • सीपीआर मैन के नाम से प्रसिद्ध प्रोफेसर डॉक्टर राजेंद्र तातेड़ ने दी सीपीआर की ट्रेनिंग
  • समाज के सौ से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने ली सीपीआर ली ट्रेनिंग

जोधपुर(डीडीन्यूज),नाम देव समाज के सामूहिक विवाह समरोह में सोशल मीडिया मे वायरल हुए दूल्हे राजा और महिला संगीत में 22 वर्षीय युवती की कार्डियक अरेस्ट से मौत के कारण हंसी खुशी का माहौल मातम मे बदलने की घटना क़ो ध्यान मे रखते हुए अरविन्द ने हल्दी की रस्म के तुरंत बाद सीपीआर की ट्रेनिंग का कार्यक्रम रखा।

इसे भी पढ़ें – करण सिंह उचियारड़ा मिले गैस लीक प्रभावितों से

इस ट्रेनिंग मे 100 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। समाज का मानना है कि यदि विवाह के दौरान कोई अनहोनी हो जाये तो तुरंत साहसिक कदम उठा कर खुशियों क़ो बनाये रखा जा सकता है। इसलिए समाज के हर सदस्य क़ो सीपीआर की तकनीक का सही उपयोग करना आना चाहिए।

सीपीआर मैन प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र तातेड़ ने डेढ़ घंटे तक की सीपीआर ट्रेनिंग में प्रत्येक सहभागी क़ो प्रैक्टिकल अभ्यास करवाया। राजेश सिंघवी ने ट्रेनिंग मे सहयोग किया। प्रोफेसर तातेड़ ने इस तरह सीपीआर ट्रेनिंग के लिए जागरूकता के लिए समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्यों क़ो साधुवाद दिया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।