रक्षा प्रयोगशाला में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रक्षा प्रयोगशाला में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन। रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में रक्षा प्रयोगशाला वर्क्स समिति के तत्वाधान में मंगलवार को कार्मिकों के लिए सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी irsasaI ToSana) जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जोधपुर के प्रख्यात सीपीआर विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र तातेड़ ने इस अवसर पर सीपीआर की महत्ता बताते हुए कहा कि हृदयाघात की अत्यधिक स्थिति में यदि रोगी पर त्वरित रूपेण सीपीआर विद्या के रूप में प्राथमिक उपचार का प्रयोग किया जाता है तो इस प्रभावी तकनीक से ऐसे रोगी को असमय काल का ग्रास बनने से रोका जा सकता हैं। इस तकनीक के लिए व्यक्ति का चिकित्सा विज्ञान से जुडा होना आवश्यक नहीं हैं। इसे सामान्य व्यक्ति भी समुचित अभ्यास से सीख सकता हैं।

तेज रफ्तार डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा 14 की मौत,19 घायल

डॉक्टर तातेड ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट,हार्ट अटैक आ जाने,पानी में डूबने से,बिजली के करंट से या दम घुटने जैसे आपात कालीन अवसर पर सीपीआर द्वारा व्यक्ति की जान बचाई ज सकती हैं। डॉक्टर तातेड द्वारा डमी की सहायता से वयस्क एवं बच्चे में सीपीआर लगाने की तकनीक बताई तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से हैंड्स ओन प्रैक्टिस भी करवाई गई।

रक्षा प्रयोगशाला के निदेशक वीएस षेनोई एवं वर्क्स समिति अध्यक्ष डॉ प्रशान्त वशिष्ट ने अपने विचार प्रस्तुत किये और आयोजन को सफल बनाने के लिए रक्षा प्रयोग शाला,जोधपुर की वर्क्स समिति के सभी सदस्यों एवं सीपीआर विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र तातेड़ का धन्यवाद किया।

Related posts: