सम्राट अशोक उद्यान में लगाया सीपीआर प्रशिक्षण शिविर
नववर्ष पर मनस्वी क्लब की सराहनीय पहल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सम्राट अशोक उद्यान में लगाया सीपीआर प्रशिक्षण शिविर। नववर्ष के अवसर पर सम्राट अशोक उद्यान में मनस्वी क्लब द्वारा जीवन रक्षक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अतिउपयोगी एवं महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की।
मनस्वी क्लब की अध्यक्ष मुक्ता माथुर ने बताया कि वर्तमान में अचानक हृदयगति रुकने (कार्डियक अरेस्ट)से होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों में पेशेवर चिकित्सकीय सहायता मिलने से पहले सीपीआर प्रशिक्षण मरीज के प्राण बचाने में अत्यंत कारगर सिद्ध होता है। यह प्राणरक्षक प्रशिक्षण शिविर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के सेवा निवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.राजेंद्र तातेड के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उमा मनीषा राय एवं नीतु माथुर ने अतिथि चिकित्सक का मोमेंटो भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। डॉ.राजेंद्र तातेड़ ने अपने प्रेरक एवं ज्ञान वर्धक व्याख्यान में बताया कि बढ़ती हृदय संबंधी बीमारियों एवं अचानक होने वाले कार्डियक अरेस्ट जैसी आपात स्थितियों में सीपीआर प्राथमिक एवं प्रभावी उपचार है। यदि सही विधि से समय पर सीपीआर दिया जाए तो मरीज को अस्पताल पहुंचाने तक उसके प्राणों की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने हार्ट अटैक एवं कार्डियक अरेस्ट के अंतर को भी विस्तार से समझाया।
शिविर के दौरान डॉ.तातेड ने मनस्वी क्लब के सदस्यों एवं उपस्थित आम जन को सीपीआर का सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में सहायता करने का आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।
ओगड़ राम राष्ट्रीय पशुपालक संघ के जोधपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त
कार्यक्रम में मनस्वी क्लब से संध्या,पूनम प्रभा,संगीता,निधि,सुषमा,दीपिका, शालिनी,अनुराधा,बसंत,बीना,पूर्णिमा, लीना,मोनिका, योगिता,मंजरी,बॉबी, स्नेहलता सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य तथा सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत में डॉ.अरुणा एवं क्लब सचिव रंजीता ने सभी अतिथियों,प्रशिक्षक एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
