जोधपुर, कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के चौथे दिन शुक्रवार को भी वैक्सीन लगवाने में हैल्थ वर्कर्स में उत्साह दिखाई दिया। आज महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा सहित कई चिकित्सकों ने टीका लगवाया। आज पूर्व में चल रही साइट का परिवर्तन करते हुए नई साइट का चयन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीनशन अभियान का देशव्यापी शुभारंभ 16 जनवरी को किया गया था। इस अभियान के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी खेप जोधपुर पहुंच गई है। कोविड वैक्सीनशन अभियान के प्रथम चरण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नौ टीकाकरण केंद्रों की अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि आज जोधपुर जिले में एम्स, मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी, मंडोर सैटेलाइट अस्पताल, यूसीएचसी रेजीडेंसी, निजी अस्पताल गोयल के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लूणी ब्लॉक के झंवर, फलोदी ब्लॉक के लोहावट, बाप ब्लॉक के बाप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनशन सत्र आयोजित किए गया। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया गया। आज एमजीएम में वैक्सीनेशन का प्रथम टीका डॉक्टर राजश्री बेहरा को लगाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। अभियान को अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की टीकाकरण साइट में परिवर्तन किया गया है ताकि अधिक से अधिक संस्थानों को टीकाकरण के लिए तैयार किया जा सकेगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि गुरुवार को राज्य स्तर से जोधपुर के लिए 3500 वैक्सीन वायल यानी कि 35 हजार डोज की दूसरी खेप प्राप्त हुई थी। इससे पहले प्रथम खेप में जोधपुर जिले को 36070 डोज प्राप्त हुई थी। ये टीकाकरण इस माह की 23, 25, 27, 29, 30 व 31 जनवरी को होगा। जिन्हें आज टीका लगा वे अपनी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवाएंगे। वे 29वें दिन अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें फिर से जगह, समय का एसएमएस मिलेगा।