आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक की कोविड हेल्पलाईन शुरू

सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मिलेगी फोन पर सेवाएं

जोधपुर, राज्य में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निदेशालय आयुर्वेद विभाग, राजस्थान, अजमेर एवं निदेशालय होम्योपेथी एवं निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार जोधपुर जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपेथी के चिकित्सकीय परामर्श के लिए हेल्प लाईन सेवाए प्रारम्भ कर दी गई हैं।

उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डाॅ. मनोहरसिह राठौड़ ने बताया कि ‘राजस्थान एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार जोधपुर जिला मुख्यालय पर आयुर्वेद, यूनानी, व होम्योपैेथी चिकित्सा सेवाओं द्वारा कोराना से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के साथ ही कोराना लक्षणों की रोकथाम व चिकित्सा के लिए औषधिय उपायों तथा आहर-विहार कार्यो को आमजन तक पहुचाने के लिए यह परामर्श हेल्पलाईन शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग कार्यालय में हेल्पलाईन केन्द्र स्थापित किया गया है।

जिसमें चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी इस हेल्पलाईन के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डाॅ जोगेन्द्र 9414607950 प्रात 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा डाॅ गोपाल नारायण शर्मा 9001134780 दोपहर 2 बजे से 8 बजे तक सेवाएं देंगे। इसी प्रकार यूनानी विश्वविद्यालय के डाॅ तैयब हुसैन अंसारी 8947865355 प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा डाॅ अरसद अली 9460248909 दोपहर 2 बजे से सांय 8 बजे तक एवं होम्योपैथिक विश्वविद्यालय से डाॅ शर्मा अनिता प्रकाश 9413863331 प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक व डाॅ रोजलिना डिसूजा 9829157968 दोपहर 2 बजे से सांय 8 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।

ये भी पढें :-  जागरूक जोधाणा अभियान में प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम शुरू

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *