जोधपुर, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, श्रीमाहेश्वरी समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा 12 वां शिविर आयोजित कर श्रीमाहेश्वरी भवन कमला नेहरू नगर में प्रथम डॉज कोवैक्सीन और दूसरी डॉज कोविशिल्ड की लगाई गई। समिति अध्यक्ष पुखराज फोफलिया ने बताया की कुल 250 लोग वैकसीनेशन से लाभान्वित हुए।

कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर संपन्न

परिषद द्वारा शिविर के आयोजन हेतु सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा, आरसीएचओ कौशल दवे, डॉ निखिल माथुर और डॉ संदीप सोनी का आभार व्यक्त किया गया। उप महापौर किशन लद्ढा,परिषद से प्रान्तीय उपाध्यक्ष आरके भूतड़ा,अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने तथा माहेश्वरी समाज समिति से अध्यक्ष पुखराज फोफलिया, श्यामसुंदर धूत(सचिव), राजेन्द्र मंत्री(कोषाध्यक्ष) दिलीप लाहोटी (सह सचिव),नीरज मूँदड़ा, रामेश्वरी भूतड़ा, शान्ति लोहिया, पुष्पा शारडा ने शिविर में सेवाएं दी। चानणा भाकर पीयूसी टीम द्वारा मेडिकल सेवाएं दी गई।

ये भी पढें – संदिग्ध युवक पुलिस को देख झाडिय़ों में भागा, दस्तयाब करने पर निकला बाइक चोर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews