दंपती को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, कार जब्त

कांस्टेबल की जान जोखिम में डालने का मामला

जोधपुर, शहर के सेंट्रल एकेडमी स्कूल चौराहा पाल के निकट रविवार की शाम को यातायात पुलिस के कांस्टेबल की जान को कर चालक ने जोखिम में डाल दिया। पुलिस ने घटनाक्रम में दंपती को गिरफ्तार किया। दंपती को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि रविवार की शाम को सेंट्रल एकेडमी स्कूल चौराहा के पास में यातायात पुलिस के हैडकांस्टेबल हरेंद्र एवं कांस्टेबल गोपाल की ड्यूटी थी। शाम पांच बजे के आस पास एक सफेद रंग की आई-10 कार वहां से निकलने पर कार को रूकने का इशारा किया गया।

कार चालक ने गाड़ी को रोक दिया। उसके सीट बैल्ट नहीं लगा था। इस बात को लेकर वार्तालाप होने लगा और कांस्टेबल गोपाल कार के बोनट साइड की तरफ खड़ा होकर मशीन से नंबर नोट करने लगा तब हैडकांस्टेबल चालक साइड पर जाकर चालक से बात करने का प्रयास करने लगा। इतने में चालक ने गाड़ी को गियर लगा दिया। जिससे बोनट के आगे खड़ा गोपाल कांस्टेबल उस पर गिर गया। फिर भी चालक गाड़ी को भगा ले गया। वह गाड़ी को प्यारे मोहन चौराहा होते हुए पीएफ कार्यालय रोड पर आ गया। तकरीबन एक किलोमीटर तक उसे घसीटा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए चालक के खिलाफ केस बनाया गया।

कार चालक न्यू पावर हाउस रोड सेक्शन 7 निवासी गजेंद्र पुत्र भंवरलाल सालेचा और उसकी पत्नी संतोष सालेचा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पत्नी भी सहयोग में शामिल प्रतीत हुई। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews