संदिग्ध दिखने पर दंपती को पकड़ा, सूटकेश में मिले 2.95 लाख

जोधपुर,संदिग्ध दिखने पर दंपती को पकड़ा,सूटकेश में मिले 2.95 लाख।शहर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तरफ से वाहनों की सघन चैकिंग चल रही है। हर संदिग्ध लगने वाले व्यक्ति से पुलिस पड़ताल कर रही है। शुक्रवार की देर शाम भगत की कोठी पुलिस ने मधुबन मोड़ पर संदिग्ध लगने पर एक दंपती के सूटकेश की तलाशी ली। तब उसमें से 2.95 लाख रुपए बरामद हुए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रुपए को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें – मेंहदी और पोस्टर के रंगों के साथ लिया मतदान का संकल्प

एसीपी पश्चिम नरेंद्र दायमा ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को वृत क्षेत्र में नाकाबंदी के साथ संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। भगत की कोठी थानाधिकारी अवधेश सांदू के साथ पुलिस जाब्ते ने मधुबन के पास मोड़ पर एक संदिग्ध दंपती को रोका और सूटकेश की तलाशी करवाई गई तब उसमें से 2.95 लाख रुपए बरामद किए गए। दंपती से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रुपयों को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर लिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews