देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद

जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। उससे अब हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई के दिशा निर्देश पर डीसीपी पूर्व भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।

इस टीम में शामिल एएसआई परमेश्वर, कांस्टेबल पूनाराम, रामदेव सिंह, भागीरथ, लोकेश कुमार एवं सुमेर सिंह ने देशी कट्टा के साथ डांगियावास के मुथों का बास निवासी जगदीश पुत्र अणदाराम जाट को गिरफ्तार कर दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्त से अब हथियार के बारे में पता लगाया जा रहा है। बड़ा खुलासा भी हो सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews