मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी

लोकसभा आम चुनाव-2024

जोधपुर,लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पूरे देश में सात चरण में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार पूरे देश में होने जा रही है। इसी कड़ी में जोधपुर लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान की मतगणना भी मंगलवार प्रातः 8 बजे जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी।

यह भी पढ़ें – आपसी रंजिश के चलते रास्ता रोककर मारपीट करने का आरोप

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होने वाली इस मतगणना की व्यवस्था को लेकर एक तरफ जहां जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने तैयारीयों की समीक्षा करने के साथ मतगणना प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने फीडबैक लिया है।

उधर जोधपुर संभाग में मतगणना को लेकर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और आईजी विकास कुमार ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी से फीडबैक लेने के साथ दिशा निर्देश दिए हैं।

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के तहत राजस्थान की सबसे हॉट समझे जाने वाली सीट जोधपुर लोकसभा सीट पर कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल से लेकर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के अलावा सीआरपीएफ, पुलिस जवान और गुप्तचर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। लोकसभा आम चुनाव – 2024 के तहत जोधपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र की कल प्रातः 8 बजे से राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में होगी। मतगणना के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबल्स लगाई गई है।

यह भी पढ़ें – मतगणना से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण,टेबलों का निर्धारित एवं राउण्डवार व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। मतगणना के लिए विधान सभावार कक्षों का निर्धारण,टेबलों का निर्धारित एवं राउण्डवार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

मतगणना के दौरान राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में लोहावट विभानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों के लिए हॉल संख्या 2 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगाई गई हैं एवं मतगणना में 20 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 292 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 41 में मतगणना होगी,जिसमें 14 टेबलें लगाई एवं मतगणना में 21 राउण्ड होंगे। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 42 में मतगणना के लिए 14 टेबलें एवं 19 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार पोकरण विधान सभा क्षेत्र के 308 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 34 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 22 राउण्ड होंगे।

इसी प्रकार मतगणना कार्य के लिए राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के 232 मतदान केंद्रों के लिए सीआर रूम में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलों पर 17 राउण्ड किए जाएंगे। जोधपुर शहर विधान सभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों के लिए कम्युनिकेशन लेब में 14 टैबलों पर 13 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। इसी प्रकार फलौदी विधान सभा क्षेत्र के 263  मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-8 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबल पर 19 राउण्ड होंगे। लूणी विधान सभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-7 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबल
पर 24 राउण्ड होंगे। ईटीपीबीएमएस के लिए डी-9 कक्ष में 20 टेबलों पर मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट के लिए डी-10 व सी-10कक्ष में क्रमशः 22 व 6 टेबलों पर मतगणना होगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews