जोधपुर, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार सुबह 7 बजे, कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद कैम्पस में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नईम खान योग की शिक्षा देंगे। वे अन्तरर्राष्ट्रीय योगाचार्य भारतीय योग गुरु, चिकित्सकीय उपचारक और ध्यान विशेषज्ञ हैं। वे एक दशक से भी अधिक समय से भारत और दुनिया के कई देशों में योग और ध्यान का अभ्यास और शिक्षण करा रहे हैं।
मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइड लाइन की अनुपालना करते हुए यूनिवर्सिटी के रोवर, रेंजर, स्कूल के स्काउट-गाइड तथा एनसीसी स्टूडेन्ट सहित कुछ गणमान्य लोग शिरकत करेगें।

गौरतलब है कि योगाचार्य नईम खान कोरोना से जुड़े मरीज जिनमें हाल ही में कोरोना हुआ है या सिर्फ संक्रति हैं या फिर कोरोना हो चुका था लेकिन अब स्वस्थ हैं आदि सभी प्रकार के लोगों को कोरोना मुक्ति के लिए कुछ विशेष योगासन बतायेगें ताकि कोरोना के प्रभाव से बचा जा सके।
>>> नदियों पर मनुष्य के एकाधिकार की सोच को नकारने की जरूरत- शेखावत
