जोधपुर, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने शनिवार को जिला पूर्व एवं पश्चिम के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च निकाला। पुलिस के आलाधिकारियों की अगवाई में यह रूट मार्च निकाले गए। शहर के नागौरी गेट, महामंदिर, भीतरी शहर, सरदारपुरा और बाहरी इलाकों के देवनगर, बोरानाडा बासनी एरिया में रूट मार्च निकाले गए।

Corona infection: Police march in many parts

इस दौरान पुलिस ने कोरोना संक्रमण को रोक ने के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया। आमजन में कोरोना को लेकर चल रही उठापटक के बीच पुलिस की तरफ से कमिश्ररेट के इन इलाकों में निकाले गए रूट मार्च से संदेश भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने की अपील के साथ ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने को कहा गया। ताकि कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ रही चेन को तोड़ा जा सके।