जोधपुर, शहर में होली व शब ए बारात एक ही दिन मनाई जाएगी। इसको लेकर गुरूवार को पुलिस ने शांति समिति के साथ बैठक ली। बैठक में कानून व्यवस्था की पालना के साथ ही कोरोना गाइड लाइन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए।

पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने बताया कि 29 मार्च को शब्ब ए बारात और धुलण्डी का पर्व मनाया जायेगा। जिस पर कानून-व्यवस्था एवं कोविड महामारी के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व,केन्द्रीय, समस्त थानाधिकारी जोधपुर पूर्व एवं शांति समिति सदस्य उपस्थित हुए।

Corona Guide Line Follow Instructions

इसमें शब-ए-बारात, होली, धुलण्डी के समय इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार पुन: बढऩे के कारण शब-ए-बारात, होली,धुलण्डी का आयोजन नहीं किया जाने के सम्बन्ध में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपनी सहमति जाहिर की गई। इस वर्ष केवल घरों मे रह कर शब-ए-बारात, होली, धुलण्डी पर्व मनाया जाएगा।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

थाना स्तर पर मोहल्ले वाइज मौजिज व्यक्तियों की बैठक लेकर कोविड-19 के मद्देनजर जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड 19 के सबंध में जारी किये आदेशों/निर्देशों की पालना कड़ाई से करवाई जाने बाबत सहमति बताई।

पर्व घरों में रहकर मनाए जाने के सबंध में शान्ति समिति सदस्यों द्वारा सहमति जाहिर की गई। शान्ति समिति सदस्यों ने महामारी को देखते हुए मोहल्ले गावों में लोगों को समझाइश करने की सहमति जाहिर की। शुक्रवार होने से जुमे की नमाज घरों में अदा करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शान्ति समिति सदस्यों को समझाइश की गई।

समस्त थानाधिकारी अपने-अपने हलका क्षैत्र में होली दहन करने वालों के नाम पता मय स्थान की सूची भिजवाने हेतु पाबन्द किया गया। ग्रामीण क्षैत्रों में होली पर्व पर बाहर से आने वाले मजदूरों की कोरोना जांच करवाने तथा गेर में कम से कम एकत्रित होने के लिए शांति समिति सदस्यो को समझाइश की गई।

थानाधिकारियोंं को अपने-अपने हलका क्षैत्र में पर्व व कोविड -19 को देखते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए लोगों को समझाइश की जाए। समस्त थानाधिकारी दिनांक 18.04.2021 से 30.04.2021 तक आयोजित होने शादीयों के बारे में अवगत करायेगेें तथा बाजारों में भीड़ पर विशेष निगरानी रखेगें। कोविड 19 की जारी गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करेगें।