जोधपुर में कोरोना नियंत्रण पहली प्राथमिकता-कलेक्टर गुप्ता
जोधपुर, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जोधपुर में कोरोना पर नियंत्रण करना होगा। उन्हें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा भी उतरना होगा। वे शनिवार को जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के अवसर पर मीडिया से मुखातिब हुए।
हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को जोधपुर के कलेक्टर का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे भरतपुर में कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जोधपुर में कोरोना को नियंत्रित करने की उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के साथ ही उनकी व लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।
विकास कार्यों के बारे में ली जानकारी
कलेक्टर गुप्ता ने शनिवार को पद संभालते ही कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय लिया, साथ ही उन्होंने यहां चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर पूरे देश में तेजी से फैल रही है। जोधपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कल ही दो हजार से अधिक संक्रमित सामने आए। ऐसे में पहली प्राथमिकता तो कोरोना को नियंत्रित करने की रहेगी। इसके अलावा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू कराने पर जोर रहेगा। ताकि सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews