जोधपुर,राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), जोधपुर, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के नौवें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन बडे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपेंद्र प्रसाद सिंह सचिव वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डाॅ. वंदना नारंग, डीन (अकादमिक) राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) उपस्थित थे।
समारोह का आयोजन डाॅ. विजया देशमुख निदेशक निफ्ट जोधपुर के नेतृत्व में किया गया। इस दीक्षांत समारोह में निफ्ट जोधपुर के मास्टर ऑफ फैशन मैनजमेंट व बीएफ टेक विभाग के विद्यार्थीयों को डिग्रीयां प्रदान की गई। इनके अलावा एफडी, एडी, एफसी और टीडी के विद्यार्थीयों को भी प्रथम पास आउट बैच की डिग्रीयां प्रदान की गई।
निफ्ट, जोधपुर निदेशक ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह के सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में संस्थान के कुल 183 विद्यार्थियों (जिसमें 31 विद्यार्थी मास्टर आॅफ फैशन मैनजमेंट व 28 विद्यार्थी बीएफटेक विभाग, 31 एडी विभाग, 30 एफसी विभाग, 34 एफडी विभाग एवं 29 टीडी विभाग) को डिग्रीयां प्रदान की गई।
सर्वप्रथम अतिथियों को दिक्षांत समारोह की कैप से सम्मानित किया गया, सम्मानित अतिथियों द्वारा शैक्षणिक जलसे का नेतृत्व किया गया। विद्यार्थीयों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
डाॅ. विजया देशमुख निदेशक एनआईएफटी द्वारा अकादमिक वर्ष 2019-20 की वार्षिक अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष के दौरान प्राप्त मील के पत्थर क्या थे और संस्थान कैसे बहुत अच्छी तरह से शैक्षणिक रूप से ही नहीं बल्कि विभिन्न पहलुओं में विकसित करने में कामयाब रहा है।
उद्योग का दौरा, आउटबाउंड कार्यक्रमों के साथ-साथ वास्तविक जीवन परियोजनाएं, सेमिनार और इंटरैक्शन जो छात्रों को उद्योग के काम की सराहना करने और समझने के लिए अवसर प्रदान करते हैं।
निदेशक ने बताया कि एनआईएफटी अंडर ग्रेजुएट को 4 साल का और पोस्ट ग्रेजुएट को 2 साल का एक जटिल प्रशिक्षण प्रदान करता है। पाठ्यक्रम छात्रों को समस्याओं के लिए रचनात्मक डिजाइन, प्रबंधन और तकनीकी समाधान प्रदान करने के लिए आकार देता है और फैशन, प्रबंधन, प्रौद्योगिकी के साथ-साथ संचार उद्योग की सर्वोत्तम संभवना तलाश करने की क्षमता प्रदान करता है।
इस अवसर पर ग्रेजुएट विद्यार्थियां को दिक्षांत समारोह की शपथ दिलवाई गई। दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट विद्यार्थीयों को अतिथियों द्वारा बेस्ट एकेडमिक परफोर्मेंस अवार्ड (बीएफ टेक) चंचल,बेस्ट एकेडमिक परफोर्मेंस अवार्ड (एमएफएम) कौस्तुभि शुक्ला,बेस्ट एकेडमिक परफोर्मेंस अवार्ड (एडी) करिश्मा राठौड,बेस्ट एकेडमिक परफोर्मेंस अवार्ड (एफसी) मुस्कान वाधवा, बेस्ट एकेडमिक परफोर्मेंस अवार्ड (एफडी) कार्तिक सिंह,बेस्ट एकेडमिक परफोर्मेंस अवार्ड (टीडी) निधि पुंडीर,निफ्ट एक्स्ट्राओर्डेनरी सर्विस अवार्ड वैभव कठपालिआ,निफ्ट स्टूडेन्ट्स ऑफ द इयर अवार्ड नीलेश विश्कर्मा,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-1 (बीएफटेक) वैभव कठपालिआ,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-2 (बीएफटेक) शिवांगी,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-1(एफएमएस)मेघा धुलिया, निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-2 (एफएमएस) नमन अरोडा,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-1 (एडी) अनंत राठी,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-2 (एडी) निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-1 (एफसी)मुस्कान वाधवा,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-2 (एफसी) पुष्टि भाटिया, निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-1 (एफडी) रूपल भटनागर, निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-2 (एफडी) कार्तिक सिंह,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-1 (टीडी) प्राचि अरोड़ा,निफ्ट मेरीटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड-2 (टीडी) अंजलि अग्रवाल को अवार्ड की घोषणा भी की गई। उपेंद्र प्रसाद सिंह सचिव वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने निफ्ट को विश्व में फैशन के क्षेत्र में नौवा स्थान प्राप्त करने के लिये बधाई दी। उन्होने पास आउट विद्यार्थीयों को डिजिटल मिडिया के माध्यम से नये विद्यार्थीयों के साथ तथा संस्थान से जुड़े रह कर नये आईडिया देने की सलाह दी। उन्होने फाइबर की महत्ता के बारे में बताया जिससे टैक्सटाइल इंड्रस्टी को बढावा मिलेगा। उन्होने विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।अन्त में अनिल कुमार, संयुक्त निदेशक, राष्ट्रीय फैशन टैक्नाॅलोजी संस्थान जोधपुर ने अतिथियों एवं उपस्थित सभी लोगो को दीक्षांत समारोह में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा- निर्देशों का पालन करने एवं समारोह में गर्मजोशी से हिस्सा लेने के लिये धन्यवाद दिया।