ठेकेदार के 94 हजार रुपए चोरी, किराए पर रहने वाले मजदूरों पर आरोप

जोधपुर(डीडीन्यूज),ठेकेदार के 94 हजार रुपए चोरी, किराए पर रहने वाले मजदूरों पर आरोप। एग्रो फूड इंडस्ट्रीज एरिया में ठेकेदारी का काम करने वाले एक ठेकेदार के किराए के कमरे से 94 हजार रुपए चोरी हो गए। एक अन्य लेबर के चार हजार रुपए पार हो गए। ठेकेदार ने अपने तीन चार लेबरों पर इसका संदेह जाहिर करते हुए बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी है।

साइबर फ्रॉड के शिकार व्यक्ति के 48 हजार रुपए रिफंड

सुशांत विहार पाल रोड आरती नगर निवासी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित पुत्र परवत सिंह राजपुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह एग्रो फूड इण्डस्ट्री एरिया में लोडिंग अनलोडिंग की ठेकेदारी का कार्य करता है। इसी काम में चौथी फेस में मकान किराए पर लिया,जहाँ मेरी लेबर रहती है। लेबर को भुगतान करने के लिये 94600 रुपए एक अप्रेल को बैग में रखकर वहीं सो गया। 02 अप्रेल को सुबह 5 बजे उठा तो पता चला कि 94600 रुपए गायब है।

जांच पड़ताल की तो पता चला कि लेबर जिनके नाम अनमोल, दीपक और मनोज है वे तीनों गायब हैं और इन तीनों को कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया। यही नहीं मेरा मोबाइल जो अन्य लेबर को दिया हुआ था वह भी घर के अन्दर रखा हुआ था वह भी चुरा ले गए।

इसके अलावा अन्य लेबर का पर्स जिसमें 4400 रुपये थे वे भी यह तीनों चुराकर ले गए। बोरानाडा पुलिस ने अब बिहारी नौकरों अनमोल,दीपक और मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर केस दर्ज किया गया है।