ठेका कर्मियों को वेतन न मिलने पर कार्य का बहिष्कार

  • मथुरादास माथुर अस्पताल
  • हड़ताल पर उतरे
  • व्यवस्थाएं चौपट

जोधपुर,ठेका कर्मियों को वेतन न मिलने पर कार्य का बहिष्कार। दो माह से भुगतान न होने पर मथुरादास माथुर अस्पताल के ठेकाकर्मियो ने गुरुवार रात से कार्य का बहिषकर कर दिया। जिसका असर आज दिन में भी दिखाई दिया। कार्य बहिष्कार के चलते वहां आए मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मथुरादास माथुर अस्पताल के दोनों मुख्य द्वारों पर ठेकाकर्मी जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई।

यह भी पढ़ें – अवैध मादक पदार्थ तस्कर 10 हजार का ईनामी मुल्जिम गिरफ्तार

निविदा ठेका फर्म राजदीप एंटरप्राइजेज पर समय पर भुगतान नहीं किए जाने का आरोप भी ठेका कर्मियों द्वारा लगाया गया। बताया कि पिछले दो माह से उन्हें वेतन नही मिल रहा है। ठेकाकर्मियों की तरफ से गुरुवार की रात से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर उतर आए थे। इसका असर आज सुबह काफी देखने को मिला। लोगों को घंटों लाइन मेें लगकर अपना कार्य करवाना पड़ा। ठेकाकर्मी पिछले माह से बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं। इस हड़ताल में कार्य बहिस्कार तेजपाल, टीकम सिंह,भागीरथ,अश्विन,गणपत आइंस,राजू दय्या और अजीज आदि के नेतृत्व में किया गया। बताया जाता है अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ठेका फर्म को भुगतान किया जा चुका है, मगर ठेका फर्म द्वारा कर्मचारियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया।