Doordrishti News Logo

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 शनिवार से,जोधपुर में 66 सेंटर

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दस हजार पदों के लिए दो दिन होगी परीक्षा

जोधपुर(डीडीन्यूज),कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 शनिवार से,जोधपुर में 66 सेंटर। राजस्थान पुलिस की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 शनिवार से होगी। परीक्षा दो दिन तक चलेगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। जोधपुर में यह परीक्षा 66 केंद्रों पर आयोजित होगी। जोधपुर के 66 सेंटर पर 23 हजार 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

दो दिन तक चलेगी परीक्षा
डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) शहीन सी के अनुसार जोधपुर में 13 सितंबर को 23 सेंटर पर 9 हजार 500 अभ्यर्थी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक एक सेशन में परीक्षा देंगे। अगले दिन 14 सितंबर को दोनों सेशन में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। यह सुबह 10 से दोपहर 12 व दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। इन दोनों सेशन में शहर के 43 सेंटर पर 14 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देश पर शहर के 66 परीक्षा सेंटर के हर रूम से लेकर प्रवेश करने व बाहर निकलने वाले गेट तक नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार कुल 10 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें कांस्टेबल (जीडी,ड्राइवर, बैंड)और पुलिस दूरसंचार विभाग के पद शामिल हैं।

ओएमआर सीट पर आधारित परीक्षा
परीक्षा पूरी तरह ओएमआर आधारित होगी,जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और समय सीमा दो घंटे की होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। प्रवेश केवल एडमिट कार्ड और वैध सरकारी पहचान पत्र दिखाने पर ही मिलेगा। योग्यता के मानदंड के तहत सामान्य,ईवीएस, बीस और ईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है,जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए यह सीमा 36 प्रतिशत रखी गई है।

नकल नहीं करने की पुलिस की अपील
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से नकल नहीं करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि परीक्षा हॉल में चीटिंग की एक गलती,कहीं आपके जिंदगी भर का पछतावा न बन जाए। परीक्षा में नकल,पेपर खरीदना या फर्जीवाड़ा करना क़ानूनन अपराध है। सफलता का रास्ता सिर्फ मेहनत और ईमानदारी है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का प्रयास करते हुए पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025