कांस्टेबल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार एसआई फरार
- राजीव गांधी नगर थाना
- प्रकरण से नाम हटाने की एवज में मांगे थे तीस हजार रुपए
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कांस्टेबल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार एसआई फरार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष इकाई ने पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में तैनात एक कांस्टेबल को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,जबकि प्रकरण में शामिल उप निरीक्षक मौके से फरार हो गया।
एसीबी के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी (विशेष इकाई) जोधपुर को शिकायत मिली थी कि परिवादी गांव चौखा में किराये के मकान में निवास करता है। मकान को लेकर मकान मालिक भभूताराम और सागर गहलोत के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते सागर गहलोत द्वारा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में प्रकरण दर्ज कराया गया।
शिकायत के अनुसार उप निरीक्षक प्रेमनाथ एवं कांस्टेबल भविष्य कुमार ने परिवादी को थाने बुलाकर उसे मामले में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी दी तथा उसका नाम मुकदमे से हटाने की एवज में तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही निकली।
हिस्ट्रीशीटरों के बीच बजरी की जीएसटी भरने भरवाने की बात को लेकर जान की धमकियां
इस पर एसीबी जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल भविष्य कुमार को पुलिस थाना राजीव गांधी नगर के सामने परिवादी की गाड़ी में बैठकर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी उप निरीक्षक प्रेमनाथ मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है।
