पंचायती राज दिवस पर जिलों में कांग्रेस का स्वराज संवाद

चुने जाएँगे स्वराज सारथी

जोधपुर(डीडीन्यूज),पंचायती राज दिवस पर जिलों में कांग्रेस का स्वराज संवाद। कांग्रेस का विभाग राजीव गांधी पंचायती राज संगठन 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर जोधपुर में जिला स्तरीय स्वराज संवाद कार्यक्रम का आयोजन सांय 5 बजे कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पंचायती राज एवं नगरीय निकायों के समक्ष उभरी चुनौतियों पर परिचर्चा करके आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

इसे भी देखें – हिट एण्ड रन:कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया

स्वराज संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में ऐसे स्वराज सारथियों का चुनाव किया जाएगा जो ग्राम सभाओं के आयोजन को सुनिश्चित करके इन ग्राम सभाओं में जन सुनवाई का आयोजन करेंगे एवं जमीनी स्तर पर गांधीजी के ग्राम स्वराज के लिए रचनात्मक गतिविधियों का संचालन करेंगे।

संगठन की अध्यक्ष डॉ शैलजा परिहार ने बताया कि संगठन गांधी के स्वराज की संकल्पना को साकार करने के लिए सतत रूप से सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का कैडर तैयार कर रहा है एवं राजस्थान में स्थानीय निकायों के राज्य सरकार के चुनाव स्थगित करने के असंवैधानिक निर्णय के विरुद्ध जन आंदोलन की तैयारी कर रहा है।


अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।