Doordrishti News Logo

जोधपुर, मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से आज कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और महंगाई, पेट्रोल-डीजल व गैस की दरों में कमी करने की मांग की। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

कांग्रेस महंगाई खिलाफ धरना

जोधपुर शहर जि़ला अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष दानिश गनी फ़ौज़दार के नेतृत्व में नई सडक़ चौराहा के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके साथ ही सर्राफा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज के नेतृत्व में नसरानी सिनेमा के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर धरना दिया गया।

कांग्रेस महंगाई खिलाफ धरना

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सरदारपुरा विधानसभा के महामंदिर ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश पंवार के नेतृत्व में नयापुरा पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान द्वारा विरोध- प्रदर्शन किया गया। यहां पर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ दो घंटे का धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शास्त्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुजर के नेतृत्व में न्यू पाली रोड स्थित नरपतराम पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

Portable juicer👆

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। उन्होंने केन्द्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है और ऐसे में आमजन का जीना ही दुश्वार हो गया है।

कांग्रेस आमजन के साथ है और केन्द्र सरकार को चाहिए कि महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए। तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस सिलेंडर के दाम आए दिन बढ़ रहे है। सब्जी व दाल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए है। पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे है। इससे आम नागरिक महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है।

ये भी पढ़े – घर में दो बच्चियां कर रही थी पढ़ाई, पत्नी को बाजार भेजा सामान लेने और लगा ली फांसी

 

 

 

Related posts: