एनयूजे की प्रदेश कार्यकारिणी का अभिनंदन

अल्मोड़ा(डीडीन्यूज),एनयूजे की प्रदेश कार्यकारिणी का अभिनंदन। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) उत्तराखंड की अल्मोड़ा जिला इकाई ने यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया।नगर के एक होटल में हुए इस समारोह में यूनियन के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में नव निर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें – स्टॉक कर रखी थी 25 सौ टन बजरी जेसीबी व कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर एनयूजे के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने पत्रकारों के हित और कल्याण की बात करते हुए संगठन के विजन और मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकार प्रतिनिधियों से मीडियाकर्मियों के हितों के संरक्षण के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़कर सदैव लोकहित में कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों के हित के साथ संगठन के विजन व मिशन को लक्ष्य कर कार्य करे। मीडिया कर्मियों के हितों का संरक्षण,स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता,एनयूजे इमरजेंसी रिलीफ फंड,मीडिया वेलफेयर फाउंडेशन तथा यूनियन की प्रतिनिधि पत्रिका उत्तर पथ के बारे में भी उन्होंने विस्तृत से चर्चा की।

यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन में अनुशासन व स्वच्छ छवि के पत्रकारों को जोड़ने सहित इकाइयों से त्रैमासिक बैठकें करने,संगठन द्वारा राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन करने,निःशुल्क मेडीकल कैंप लगवाने,हौसलों की उड़ान के तहत दिव्यांग प्रतिभाओं को समर्पित कार्यक्रम चलाने,पर्यावरण संरक्षण तथा मीडिया संगोष्ठियां करने पर जोर दिया।

अल्मोड़ा इकाई के जिला अध्यक्ष दरबान सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी में सचिव एवं उपाध्यक्ष पद रिक्त हैं,जिन्हें शीघ्र ही भरा जाएगा। उन्होंने यूनियन की बैठकें दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित करने और स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों को संगठन से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। तथा संगठन से जुड़े पदाधिकारियां को अपने कर्तव्य का निर्वाह करके संगठन को मजबूत करने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा धौलछीना के वरिष्ठ पत्रकार दरवान सिंह रावत, दन्या से गणेश सिंह रावत और शिवदत्त पाण्डे,जागेश्वर से कैलाश चन्द्र भट्ट ‘हेमंत’,अल्मोड़ा से देवेन्द्र सिंह बिष्ट,कंचना तिवारी,गोपालदत्त गुरूरानी,मोहित अधिकारी,हरीश चन्द्र त्रिपाठी,विनोद जोशी और शिवेन्द्र गोस्वामी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

अभिनन्द व प्रादेशिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी,उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,प्रचार मंत्री बाबा आदित्य दास, महासचिव गोपाल गुरुरानी,संगठन मंत्री कैलाश चंद्र भट्ट,कार्यकारिणी सदस्य स्वराज पाल,राजकुमार केसरवानी,प्रमोद कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रपाल सिंह चंद,कंचना तिवारी,देवेंद्र सिंह बिष्ट,हरीश त्रिपाठी,विनोद कुमार जोशी, शिवदत्त पांडे,गणेश रावत,मोहित अधिकारी सहित कई पत्रकारों ने पत्रकार हित में कई सुझाव रखे।

इससे पूर्व नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे अल्मोड़ा) की जिला इकाई ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी और निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट सहित उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी,प्रचार मंत्री बाबा आदित्य दास,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वराज पाल,राजकुमार केसरवानी,प्रमोद कुमार पाल, चन्द्रपाल सिंह चंद आदि का पुष्पाभिनंदन और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचत प्रदेश सचिव गोपालदत्त गुरूरानी ने किया।

घंटी के निशान को दबाएं और खबर का नोटिफिकेशन पाएं

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025