जवानों को देश की तरफ़ से दिवाली की बधाई- प्रधानमंत्री


जोधपुर, जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट से प्रधान मंत्री मोदी ने कहा राष्ट्र रक्षा में जुटे जवानों को नमन, मैं देश की शुभकामनाएं लेकर आया हूं,जवानों को देश की तरफ से दिवाली की बधाई, आप हैं तो देश है, सारे त्योहार हैं, आपके बीच आकर मेरी खुशी बढ़ जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह सीमावर्ती जैसलमेर जिले के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पंहुंचे। बीसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना,जनरल बिपिन रावत,सेना प्रमुख एमएम नरवाणे उनके साथ हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार सुबह जल्दी जैसलमेर के लोंगेवाला पंहुंचे। उन्होंने यहां सीमांत लोंगेवाला क्षेत्र में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के साथ इस मौके पर सेना के अन्य अधिकारी भी थे। प्रधानमंत्री इससे पहले कई बार सियाचिन सहित देश के अग्रिम रक्षा मोर्चों पर खास मौकों पर सैनिकों के पास पहुंचते रहे हैं। पश्चिमी राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आने का उनका यह पहला अवसर है। लोंगेवाला वह क्षेत्र है, जहां 1971 के युद्ध में भारतीय सेना और वायुसेना ने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान के टैंकों की कब्रगाह बना दी थी। प्रधानमंत्री तनोट माता मंदिर भी जाएंगे। तनोट माता मंदिर के अंदर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहां चौकसी में बीएसएफ और सेना के अधिकारी हैं। वहां मौजूद पर्यटकों को भी फिलहाल रोका गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *