जेल अधीक्षक व डीआईजी का अभिनंदन

जोधपुर, पुस्तकालय परिषद की जॉइंट सेक्रेटरी एवं समाजसेविका डॉ. बिंदु टाक ने राजपाल सिंह के जोधपुर केंद्रीय कारागृह के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक अभिनंदन कर स्वागत किया। इसके साथ ही जेल डीआईजी सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं जेल अधीक्षक राजपाल सिंह के साथ डॉ. बिंदु टाक एवं डॉ. मनीष भाटी ने जेल लाइब्रेरी के संबंध में विस्तृत चर्चा की। डॉ. बिंदु टाक पिछले कुछ समय से जेल लाइब्रेरी के माध्यम से केंद्रीय कारागृह में सेवा दे रही है।

सेंट्रल जेल के बंद बंदियों को नई राह दिखाने के लिए डॉ. मनीष भाटी एवं डॉ बिंदु टाक के निर्देशन में की गई पहल के अन्तर्गत कैदियों की रूचि जानकर उनके मुताबिक पुस्तक उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. बिंदु टाक के अनुसार पुस्तकों से बेहतर कोई मित्र नहीं हो सकता और पुस्तकों से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति अपना भविष्य बना सकता है। डॉ. बिंदु टाक के प्रयासों को देखते हुए जोधपुर केंद्रीय कारागृह के डीआईजी सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने डॉ. टाक को महिला कैदियों के साथ साथ पुरुष कैदियों के लिए भी लाइब्रेरी के संबंध में कार्य करने की अनुमति प्रदान की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews