congratulations-on-the-retirement-of-rac-company-platoon-commander-and-jawans

आरएसी कंपनी प्लाटून कमाण्डर और जवानों की सेवानिवृत पर अभिनंदन

जोधपुर,राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान ने आरएसी के अधिकारी एवं जवानों की सेवानिवृति पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। संस्थान अध्यक्ष जुगल सारस्वत ने बताया कि प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के जबर सिंह जोधा प्लाटून कमांडर,गोविन्द राम जाट प्लाटून कमांडर (परिवहन अधिकारी),श्रवण सिंह करमसोत हैड कांस्टेबल, विक्रम सिंह रावलोत हैड कांस्टेबल,किशन बहादुर हैड कांस्टेबल के सेवानिवृत्त होने पर राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान जोधपुर के शिष्टमंडल द्वारा माल्यार्पण कर व शॉल पहनाकर कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कमाण्डेण्ट नारायण सिंह राजपुरोहित, सहायक कमाण्डेण्ट अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारी व बटालियन का स्टाफ व कार्मिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Ashwini Vaishnav : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे घटना स्थल,लिया जायजा

congratulations-on-the-retirement-of-rac-company-platoon-commander-and-jawans

इस अवसर पर संगठन की कार्यप्रणाली व इसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी गई साथ ही भरोसा दिलाया कि सेवा निवृत्त के साथ ही सेवारत पुलिस कार्मिकों के बटालियन, रेंज स्तर या राज्य स्तर पर कोई कार्य निष्पादन में विलम्ब या बाधा उत्पन्न होने पर संगठन के संज्ञान में लाया जाए।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाखर राम विश्नोई सेवानिवृत्त कम्पनी कमाण्डर के वर्ष 2019-20 के बोनस भुगतान नहीं किये जाने पर ज्ञापन प्रस्तुत कर बोनस भुगतान करवाने का निवेदन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews