महिला पुलिस कर्मियों की समग्र स्वास्थ्य जांच

गवर्नमेंट डिस्पेंसरी रातानाडा में शिविर आयोजित

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पुलिस जवानों और अधिकारियों के स्वास्थ्य को लेकर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश की अनूठी पहल के तहत एम्स जोधपुर के कम्युनिटी मेडिसिन एवं फैमिली मेडिसिन विभाग और मेरा गांव मेरा देश संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट,पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की महिला पुलिस कर्मियों के लिए समग्र स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम स्वस्थ पुलिस,सशक्त राष्ट्र के संकल्प के साथ पुलिस लाइन स्थित गवर्नमेंट डिस्पेंसरी रातानाडा में आयोजित हुआ। पहले चरण में लगभग पचास महिला पुलिस जवानों की स्वास्थ्य जांच की गई। एम्स जोधपुर की टीम का नेतृत्व डॉ.पंकजा राघव ने किया। टीम में डॉ.विशाल,डॉ.अश्लेश,डॉ. विभूति,डॉ.राहुल,डॉ.लवीना,छाया एवं कैलाश शामिल थे,जिन्होंने पुलिस कर्मियों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की और स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया।

पंचायत समिति सदस्य पर हमले का जताया विरोध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम में मेरा गांव मेरा देश संस्था के अध्यक्ष महेंद्र झाबक एवं ट्रस्टी प्रियंका झाबक उपस्थित थीं। प्रियंका झाबक ने पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश का इस जनहितकारी पहल में सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। संस्था की ओर से बताया गया कि आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर पुलिस विभाग एवं अन्य सरकारी कर्मियों के लिए निरंतर आयोजित किए जाएंगे,जिससे समाज में स्वस्थ कर्मी,सशक्त राष्ट्र का संदेश और अधिक प्रभावी रूप से स्थापित हो सके।

Related posts: