जनकल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करें-कलक्टर

जिला कलेेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जोधपुर,जनकल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करें-कलक्टर।जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण,ई फाईलिंग के संबंध में प्रगति,विकास कार्यो से संबंधित अंतर्विभागीय मुद्दों पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जोधपुर आई

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्यो में आपसी समन्वय से समयबद्ध रूप से कार्यो को शीध्र गति दें। उन्होंने विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आयोगों में लंबित प्रकरण व कोर्ट केसे सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

बारिश के दृष्टिगत अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ें
जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कोई भी अधिकारी अधिकारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि भारी बारिश का दौर राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है उसको देखते हुए जोधपुर में यदि भारी बारिश होती है तो आपातकालीन व्यवस्थाओं का संचालन करना पड़ता है,जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों की महती भूमिका होती है। इसलिए अपने कर्तव्य पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अधिकारी गंभीरता से इस आदेश की पालना करें।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा
जिला कलक्टर ने बीससूत्री कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय आजिविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के अधीन रोजगार सृजित करने,जॉब कार्ड वितरित करने एनआरएलएम द्वारा बनाए गए नए स्वंय सहायता समूह की प्रगति सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीससूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें – सूने मकान से तीन लाख नगद 12 तोला सोना व ढाई किलो चांदी के जेवर चोरी

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह,एडीएम द्वितीय रतनलाल योगी, एडीएम सुनीता पंकज,आईसीडीएस से आकांक्षा बैरवा सहित संबंधित अधिकारियों ने बैठक में भाग लेकर विचार विमर्श किया।