आरयूआईडीपी की सिल्वर जुबली पर प्रतियोगिता शुरू

  • फोटोग्राफी,रील मेकिंग और इनोवेटिव इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स पर होगी प्रतियोगिता
  • प्रतियोगिताओं के पोस्टर्स का हुआ विमोचन
  • विजेताओं को मिलेगा आकर्षक नगद पुरस्कार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। आरयूआईडीपी की सिल्वर जुबली पर प्रतियोगिता शुरू। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना(आरयूआईडीपी) के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आरयूआईडीपी सिल्वर जुबली फोटोग्राफी एवं रील मेकिंग कॉन्टेस्ट तथा केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इसे भी पढ़ें हैतकनीक एवं नवाचारों से स्वास्थ्य सेवाओं को और सुगम बनाएं- खींवसर

इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन गुरुवार को परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया(आईएएस)ने दोनों प्रतियोगिताओं के पोस्टर का विमोचन किया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक,इंस्टाग्राम और एक्स) पर उपलब्ध लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी प्रविष्टियां अपलोड कर सकते हैं।

फोटोग्राफी एवं रील मेकिंग प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता का थीम क्रिएटिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर,चेंजिंग लाइव्स रखा गया है। इसमें प्रस्तुत किए जाने वाले फोटोज एवं रील्स को आरयूआईडीपी द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं एवं उनके लाभों पर केंद्रित होना आवश्यक है।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹25,000, ₹15,000 एवं ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ₹5,000 की राशि के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹15,000, ₹10,000 एवं ₹5,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। रील्स की अवधि अधिकतम एक मिनट होनी चाहिए और सभी प्रविष्टियां आरयूआईडीपी के परियोजना क्षेत्रों में रिकॉर्ड की गई होनी चाहिए। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में जल संरक्षण,ट्रीटेड वेस्टवाटर के पुनः उपयोग और एनआरडब्ल्यू (Non-Revenue Water) को कम करने से संबंधित इनोवेटिव इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स पर आधारित केस स्टडीज आमंत्रित की गई हैं। इसमें इंजीनियरिंग के छात्र, पास आउट छात्र,इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक एवं थीम से संबंधित स्टार्टअप्स में कार्यरत इंजीनियर्स भाग ले सकते हैं। प्रस्तुत की जाने वाली केस स्टडी पूरी तरह मौलिक होनी चाहिए एवं पूर्व में कहीं भी प्रकाशित नहीं होनी चाहिए।

ज्यूरी द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ केस स्टडीज के लिए प्रथम पुरस्कार ₹50,000, द्वितीय पुरस्कार ₹25,000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹15,000 निर्धारित किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2025 रखी गई है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्रता
दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का भारत का नागरिक होना आवश्यक है। प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

इस अवसर पर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डीके मीणा एवं डॉ.हेमंत कुमार शर्मा, रूडसिको के मुख्य अभियंता अरुण व्यास,आरयूआईडीपी की वित्तीय सलाहकार जिज्ञासा गौड़,रूडसिको के महाप्रबंधक (वित्त) उम्मेद सिंह तथा आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता केके नाटाणी उपस्थित थे।

आरयूआईडीपी का योगदान
उल्लेखनीय है कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) द्वारा चतुर्थ चरण के अंतर्गत राज्य के 41 शहरों में आधारभूत विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें पेयजल आपूर्ति, सीवरेज,फीकल स्लज एवं सेप्टेज मैनेजमेंट,ड्रेनेज एवं शहरी सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं।

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आरयूआईडीपी न केवल अपनी परियोजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, बल्कि नागरिकों और इंजीनियरिंग विशेषज्ञों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं नवाचार प्रस्तुत करने का भी मंच प्रदान कर रहा है।