राष्ट्रीय खेल दिवस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रतियोगिता शुरू
जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय खेल दिवस पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रतियोगिता शुरू। हॉकी लीजेंड मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मंडोर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बालोतरा के विद्यार्थियों हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
29 से 31 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में चेस,कैरम,टेबल टेनिस तथा 800 मी रेस आदि प्रतियोगिताएं होंगी जिसमे विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 29 अगस्त को 800 मी रेस के साथ हुआ।
उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का आधार बताया तथा विद्यार्थियों को खेलों के महत्व एवं मेजर ध्यानचंद के प्रेरणादायी जीवन से अवगत कराया गया। समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
15-20 लोग घुसे सोलर कंपनी में स्टाफ पर हमला कर तोड़फोड़,केस दर्ज
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु संस्थान में विभिन्न समितियाॅं बनाई गयी हैं। जिनमे समितियों के प्रभारी अधिकारी तथा सदस्य विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
800 मी रेस के प्रभारी अधिकारी दिनेश सुथार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इलेक्ट्रिकल के छात्र यशवर्धन सिंह प्रथम, इलेक्ट्रिकल के छात्र हुकुम सिंह द्वितीय तथा इलेक्ट्रिकल के मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओ में इलेक्ट्रिकल विभाग की पूजा प्रथम,सिविल की दीक्षा द्वितीय तथा कंप्यूटर के मुकेश तृतीय स्थान पर रहे। इन विजेताओ को प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।