सारथी सखी सावन महोत्सव सीजन 2 का रंगारंग आयोजन

निशिका बोराणा व ख्याति प्रजापत बनी मिस सावन

जोधपुर,शहर में सारथी यूथ फाउंडेशन व मीडिया पार्टनर ट्रू इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि ओसवाल कम्यूनिटी हॉल सरदापुरा में सारथी सखी सावन महोत्सव सीजन 2 का भव्य आयोजन हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप मे विनोद सिंघवी,सुशील धारीवाल,राजेश सिंघवी,सम्पतराज सैन (आबकारी निरीक्षक जोधपुर),विशिष्ट अतिथि के रुप मे डॉ.बीएल जाखड़,दिलीप कुमार पंवार,वंदना कछवाहा,तेज प्रकाश खंडेलवाल,अंजली चेनानी, राजा सा धारीवाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरु

फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया कि आयोजन मे रेणुका अभय सिंह चौहान,रिध्वी जोशी,भुमिका चौहान,बाल योगा एक्सपर्ट मनीषा रावणा इस्टग्राम सेलिब्रिटी उपस्थित थे। दीपक डांसर ग्रुप ने गणेश वंदना व राधाकृष्ण की मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की।

सुराणा ने बताया कि निशिका बोराणा व ख्याति प्रजापत का मिस सावन में चयन हुआ,सोलह श्रंगार में पायल परिहार,मेचिंग ड्रेस व मैचिंग मोजडिया मे खुशबू सिंह, बैलून गेम में प्रथम गरिमा भाटी,द्वितीय शिल्पा मेहता, तृतीय सरोज डागा, डांस में प्रथम रश्मि जांगिड़,द्वितीय अर्चना प्रजापत,तृतीय दृष्टि भाटी रही।

इस अवसर पर बच्चों के लिए भी मनोरंजन में डांस, गेम्स आदि आयोजित किए गए। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय उपहार भेट किये गए। इस दौरान लखपत परिहार, राधिका कानुंगा,कुसुम सैन,संदीप शर्मा, विजयलक्ष्मी हर्ष,सुनील चारण, पूनम भाटी,अशोक कुमार चितारा, हेमा भाटी, रामनारायण थिरोदा,मुरली सोनी, राहुल चौहान,महेन्द्र सिंह ईन्दा, श्याम सोलंकी, भानुप्रताप सिंह, विशालआदि उपस्थित थे।