Colors of patriotism waved in schools and panchayats

विद्यालयों पंचायतों में लहराया देशभक्ति का रंग

-हर घर तिरंगा अभियान
-रंगोली,रैली,प्रदर्शनी व जन सहभागिता से सजा राष्ट्रप्रेम का पर्व
-हर वर्ग ने दिखाई तिरंगे के प्रति आस्था व सम्मान

जोधपुर(डीडीन्यूज),विद्यालयों पंचायतों में लहराया देशभक्ति का रंग।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित “हर घर तिरंगा” अभियान जिलेभर में पूरे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और जनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों,पंचायत कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विद्यालयों में निकली तिरंगा यात्राएं और बनी देशभक्ति रंगोली:-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गजेसिंहपुरा में विद्यार्थियों द्वारा “हर घर तिरंगा”अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई,जिसमें छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रप्रेम के नारों के साथ पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगोली भी बनाई गई,जो तिरंगे के रंग और प्रतीकों से सजी हुई थी।

जोधपुर: समारोह पूर्वक मनाया पुष्करणा दिवस

शहीद निम्बाराम डूडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सालवाकला में भी इस अभियान के तहत विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं,जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।

महाविद्यालयों में रंगोली और प्रदर्शनी से दिया संदेश:-
हर घर तिरंगा सप्ताह के अंतर्गत शहीद गोरखराम वीरचक्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओसियां एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय ओसिया के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों ने तिरंगे की विविध छवियों के माध्यम से देशभक्ति की अभिव्यक्ति की और नागरिकों को जागरूक किया।

राजकीय कन्या महाविद्यालय लूनावास भाखर में भी हर घर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्राओं ने रचनात्मकता के साथ राष्ट्रप्रेम को दर्शाया। डॉ.भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय बिलाड़ा में भी रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से अभियान की भावना को जीवंत किया गया।

हनुमंत कथा के दूसरे दिन सुनाया हनुमान जी संग राम-सुग्रीव मित्रता प्रसंग

पंचायत स्तर पर भी दिखी ग्रामीणों की भागीदारी:-
ग्राम पंचायत रामसर स्थित मिनी सचिवालय कार्यालय में ग्रामीण नागरिकों ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत सक्रिय भागीदारी निभाई। तिरंगे के साथ गांव की गलियों और घरों को सजाया गया। इसी प्रकार,ग्राम पंचायत चामू कार्यालय में भी ग्रामीणों द्वारा तिरंगा उत्सव मनाया गया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि “हर घर तिरंगा” अभियान को जिलेभर में जन आंदोलन के रूप में अपनाया गया है। सभी वर्गों के नागरिक,छात्र, शिक्षक,ग्रामीण,शहरी नागरिक इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय एकता,गौरव और सम्मान का प्रतीक बनकर उभरा है।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे 15 अगस्त तक इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाएं, अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रप्रेम की अभिव्यक्ति करें तथा इसकी तस्वीरें ऑनलाइन पोर्टल पर साझा करें।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026