collector-inspected-works-under-construction-at-gaushala-maidan

कलक्टर ने किया गौशाला मैदान में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को गौशाला मैदान स्थित शाला क्रीडा संगम में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्केटिंग ग्राउंड,टेनिस एवं बैडमिंटन कोर्ट तथा वेलनेस ट्रैक का निरीक्षण किया और प्रगतिरत कार्यों के बारे में जानकारी ली।उन्होंने टू व्हीलर पार्किंग के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने, नई योग हट बनाने और आरओ प्लांट के सुचारू संचालन के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण के आधिकारियों को निर्देश दिए और बैडमिंटन हॉल को वाटर प्रूफिंग करने के लिए निर्देशित किया। माडा उपायुक्त रैणु सैनी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता नवनीत त्रिवेदी, सहायक अभियंता नासिर खान सहित संबंधित अधिकारी और गौशाला प्रबंधन समिति के कोच उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- जेल प्रहरी फिर संदेह में,बंदी के पास मिली हीटर स्प्रिंग व डाटा केबलें

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews