कलक्टर ने किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
- मंडोर अस्पताल एवं सूरपुरा बांध के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली
- नियमित मोनिटरिंग करने के दिए निर्देश
जोधपुर,कलक्टर ने किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को मण्डोर अस्पताल तथा सूरपुरा बांध से संबंधित निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मंडोर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी के संबंधितों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए और कहा कि इस माह के अंत तक अस्पताल भवन में जी प्लस वन तैयार हो जाना चाहिए। जिला कलक्टर ने आरएसआरडीसी के अधिशाषी अभियन्ता यासीन मोहम्मद को निर्देशित किया कि कार्य से संबंघित दैनिक प्रगति रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्य की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुराणा द्वारा की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं मंडोर अस्पताल के अधीक्षक डॉ.नरेंद्र सोलंकी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – वीरांगनाओं एवं गैलेंट्री अवॉर्ड धारकों का किया सम्मान
सूरपुरा बांध के निर्माणाधीन कार्य देखा
जिला कलक्टर ने सोमवार को सूरपुरा बांध के निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बारादरी, वेस्ट टू वंडर पार्क आदि को देखा तथा जोधपुर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेंद्र कुमार,निदेशक (अभियांत्रिकी)महेंद्र सिंह पंवार, अधीक्षण अभियन्ता राकेश परिहार, अधिशाषी अभियन्ता अभिषेक परिहार एवं सुबोध माथुर सहित संबंधित अधिकारी एवं अभियन्ता उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews