Doordrishti News Logo

कलक्टर ने किया बाईजी तालाब के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जोधपुर,कलक्टर ने किया बाईजी तालाब के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण।जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को शहर के बाईजी का तालाब में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें – द टाइगर बॉक्सिंग क्लब ने जीते 10 पदक

उन्होंने इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेन्द्र कुमार के साथ निरीक्षण करते हुए तालाब की बारादरी,वॉकिंग ट्रैक,फूड कोर्ट,तालाब के घाट आदि के निर्माण कार्यों का अवलोकन कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विद्युतीकरण कार्य का भी जायजा लिया। सभी कार्यों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के निदेशक (अभियांत्रिकी) महेंद्र सिंह पंवार, अधिशासी अभियन्ता राकेश गहलोत, सहायक अभियंता कानाराम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: