कलक्टर ने किया पूंजला व मामा नाडी का निरीक्षण

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को पूंजला नाडी और मामा नाडी का निरीक्षण किया।
गुप्ता ने निरीक्षण कर तालाब के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए नगर निगम के अधिकारियों को तखमीना बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने चारदीवारी,घाट एवं वॉक वे निर्माण,लाइटिंग और वृक्षारोपण के माध्यम से हरित क्षेत्र के विकास संबंधी कार्यों की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर प्रभावित ट्रेन

इस दौरान स्थानीय पार्षद ओपी भाटी, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अतुल प्रकाश,अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर,अधिशासी अभियंता सीपी देवड़ा और संदीप माथुर उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews