कलेक्टर ने आधुनिक बस स्टेंड का किया अवलोकन
कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश
जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर की सुविधा युक्त निर्माणाधीन बस स्टेण्ड के 38 करोड़ की राशि से करवाए जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर जाकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएसआरडीसी दीपक भाटी से प्रोजेक्ट के विभिन्न चरणों में अब तक हुए कार्यो की जानकारी ली।
कार्य को गति देने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने प्रोजेक्ट के प्रथम व द्वितीय चरण के कार्यों की गति पर संतोष व्यक्त किया लेकिन तृतीय चरण के कार्य की धीमी गति के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देशित किया कि वे नियमित मॉनिटरिंग कर इसे निर्धारित समय में पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम द्वितीय राजेंद्र डागा भी उनके साथ उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews