परिहार नगर में निकला कोबरा,रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

जोधपुर,श्हर में रविवार दोपहर परिहार नगर 80 फुट रोड में घायल कोबरा सांप दिखा। जसवंत सिंह ने घायल कोबरा की सूचना सर्प विशेषज्ञ ईस्माइल रंगरेज को दी। इस्माइल रंगरेज तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल कोबरा को रेस्क्यू कर वन्यजीव रेस्क्यू सेंटर माचिया पार्क लेकर गए।

ये भी पढ़ें- जोधपुर-पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट 14 से एलएचबी रैक से चलेगी

सहायक चिकित्सक महेंद्र गहलोत व वन विभाग की टीम ने घायल कोबरा का इलाज किया और माचिया पार्क के घने जंगल में वन विभाग की टीम द्वारा पूर्ण आजाद किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

मिशन साहसी कार्यक्रम में 1526 छात्राओं ने दिखाई आत्मरक्षा की तकनीक